- Advertisement -
सुंदरनगर। उपमंडल की कनैड़ पंचायत में एक गोशाला आग की भेंट चढ़ गई। इस आगजनी से गोशाला में रखी इमारती लकड़ी और पशुओं का चारा भी जल कर राख में तब्दील हो गया। आग से करीब एक लाख रुपए तक का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार कनैड पंचायत निवासी जगदीश वालिया ने रूटीन की तरह मवेशियों को गोशाला के बाहर बांधा हुआ था। कुछ समय के उपरांत लोगों ने गोशाला से धुआं निकलता देखा तो मालिक को सूचित किया। इसके साथ ही आग बुझाने दौड़े लोगों ने अग्निशमन सेवा को भी सूचित किया। बीबीएमबी कॉलोनी की अग्निशमन सेवा ने त्वरित कार्रवाई कर मौके पर पहुंची।
लेकिन जब तक आग बुझाई जाती तब तक गोशाला के अंदर रखी इमारती लकड़ी, चारा जलने से करीब एक लाख की लागत की क्षति हो गई। पंचायत उपप्रधान भूपेंद्र वालिया ने कहा कि आगजनी की घटना पर कनैड़ के राजस्व अधिकारी बीआर चौहान ने घटनास्थल का दौरा कर नुकसान का नुकसान मूल्यांकन कर रिपोर्ट तैयार की। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस प्रशासन को रिपोर्ट कर दी गई है।
- Advertisement -