- Advertisement -
मंडी। जोनल हॉस्पिटल मंडी में खाली चल रहे डाक्टरों के दर्जनों पदों को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर हॉस्पिटल में पड़े खाली पदों को नहीं भरा गया तो दो सप्ताह बाद हॉस्पिटल में माकपा द्वारा तालाबंदी की जाएगी।
इससे पहले माकपा ने पहले हस्ताक्षर अभियान चलाया था। जिसके बाद सोमवार को माकपा कार्यकर्ताओं ने पहले मंडी शहर में एक रोष रैली निकाली जो जोनल हॉस्पिटल परिसर में आकर संपन्न हुई। यहां पर माकपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करके राज्य सरकार और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। माकपा के जिला सचिव कुशाल भारद्वाज ने बताया कि हॉस्पिटल में खाली पड़े पदों को लेकर एक ज्ञापन राज्य सरकार को भेज दिया है और दो सप्ताह के भीतर खाली पदों को भरने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि सीएम के गृहजिला के सबसे बड़े अस्पताल में दो दर्जन से ज्यादा डाक्टरों के पद खाली चल रहे हैं।
यहां डाक्टरों के 45 पद स्वीकृत हैंए जिसमें से मात्र 12 डाक्टर ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में लोगों को बेहतर उपचार की सुविधा नहीं मिल पा रही है और उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पतालों का रूख करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस दिशा में जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाती तो फिर माकपा को भविष्य में आंदोलन को और तेज करना पड़ेगा।
- Advertisement -