- Advertisement -
शिमला। महंगाई की मार से जनता परेशान है। आए दिन किसी न किसी वस्तु के दाम बढ़ जाते हैं और इसकी मार जनता पर पड़ती है। अब माकपा के मजदूर संगठन सीटू ने महंगाई के खिलाफ हल्ला बोलने का ऐलान किया है। सीटू के के आह्वान पर 13 दिसंबर को देशभर में महंगाई के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी और इस दौरान शिमला में भी जोरदार प्रदर्शन होगा। सीटू हिमाचल में कई स्थानों पर प्रदर्शन करेगा और शिमला जिले में वह शिमला, रामपुर और रोहड़ू में केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला जाएगा।
माकपा के मजदूर संगठन सीटू खाद्य वस्तुओं, डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी के पीछे के कारण को जनता के बीच ले जाएगा। सीटू के जिला महासचिव विजेंद्र मेहरा ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लगातार जनविरोधी निर्णय ले रही है। उनका कहना था कि केंद्र की मौजूदा सरकार केवल अंबानी व अडानी जैसे पूंजीपतियों के लिए ही कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में महंगाई आसमान को छू रही है और खाद्य वस्तुओं, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो चुकी है। मेहरा ने कहा कि महंगाई पर अंकुश लगाने का कार्य करने वाली सार्वजनिक वितरण प्रणाली को ध्वस्त कर दिया गया है और डिपुओं में राशन व्यवस्था चौपट है।
- Advertisement -