- Advertisement -
नाहन। देवभूमि हिमाचल (Himachal) में लगातार बढ़ते सड़क हादसों (Road Accident) के बाद सीपीआईएम (CPIM) ने परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर (Transport Minister Govind Thakur) से इस्तीफे की मांग की। पार्टी ने यह भी ऐलान किया है कि यदि एक सप्ताह के भीतर बढ़ते सड़क हादसों (Road Accident) को लेकर सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाए तो 11 जुलाई से पूरे प्रदेश भर में पार्टी आंदोलन करेगी।
दरअसल शिमला (Shimla) सहित प्रदेश भर में हुए विभिन्न सड़क हादसों को लेकर सीपीआईएम ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी सिलसिले में नाहन में सीपीआईएम जिला सिरमौर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य सचिव डॉ. ओंकार, राज्य सचिवालय सदस्य डॉ. कुलदीप तनवर सहित जिला स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे।
मीडिया से बातचीत करते हुए पार्टी के राज्य सचिवालय सदस्य कुलदीप तनवर ने कहा कि सड़कों के हालात खराब है। इसके चलते दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही है। बसों की हालत भी ठीक नहीं है। खासकर सिरमौर जिला में भी सड़कों के बेहद बुरे हाल है। इसलिए पार्टी ने संज्ञान लेते हुए यह तय किया है कि आने वाले एक सप्ताह में यदि सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो 11 जुलाई से प्रदेश भर में दो अहम मुद्दों को लेकर आंदोलन होगा, जिसमें एक सरकार की परिवहन पॉलिसी व दूसरा सड़कों के जो हालात है।
सीपीआईएम (CPIM) ने यह मांग भी की कि प्रदेश के परिवहन मंत्री बस हादसों की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि बढ़ते सड़क हादसों (Road Accident) को लेकर यह साफ है कि परिवहन मंत्री अपने काम को सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं।
- Advertisement -