- Advertisement -
नाहन। प्रदेश सरकार द्वारा बस किराये में की गई बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को नाहन बस स्टैंड में माकपा की सिरमौर इकाई ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बस स्टैंड परिसर में ढोलक की थाप के साथ सरकार पर शब्दों के तीखे बाण छोड़े, साथ ही सरकार से पूछा कि कहां गए अच्छे दिन। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
माकपा नेता विश्वनाथ और राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि चंद महीने पहले बनी जयराम सरकार ने बस किराये में बढ़ोतरी कर आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। इससे आम जनता को भारी आर्थिक नुकसान होगा। बढ़ाए गए बस किराये का बोझ अमीरों पर नहीं है बल्कि आम जनता ही इसे झेलेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जयराम सरकार को भी लोगों ने इसलिए सत्ता सौंपी थी कि शायद अच्छे दिन आएंगे, लेकिन सरकार ने बस किराये में बढ़ोतरी कर जनता की कमर तोड़कर रख दी है, जिसे माकपा कतई सहन नहीं करेगी। यदि सरकार ने अपना यह फैसला वापस नहीं लिया तो प्रदेश में बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा जिसके लिए सरकार ही जिम्मेदार होगी।
- Advertisement -