- Advertisement -
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से मंजूरी मिलने के बाद सीपीएम नेता सीताराम येचुरी (CPM leader Sitaram Yechury) श्रीनगर (Srinagar) पहुंचे हैं। सीताराम येचुरी अपनी पार्टी के साथी और पूर्व विधायक मोहम्मद युसूफ तरिगामी के घर पर पहुंचे। तारिगामी को यहां नजरबंद रखा गया है। गुरुवार को सीताराम येचुरी ने कश्मीर में पार्टी नेताओं के साथ बैठक (Meeting) की। उनकी यह बैठक गुरुवार शाम पांच बजे तक चली। येचुरी आज रात कश्मीर में रुकेंगे और फिर शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने येचुरी को कश्मीर जाने की इजाजत दी है, लेकिन किसी तरह की राजनीतिक एक्टीविटी या मीडिया से बातचीत करने की अनुमति नहीं दी है।
बता दें कि अनुच्छेद-370 के रद्द होने के बाद किसी भी विपक्षी नेता की कश्मीर में यह पहली यात्रा है। गौरतलब है कि माकपा राष्ट्रीय महासचिव सीता राम येचुरी और भाकपा नेता डी राजा ने जम्मू-कश्मीर में प्रशासन द्वारा प्रशासनिक पाबंदियों को लागू किए जाने के चंद दिन बाद ही दिल्ली से श्रीनगर पहुंचे थे। लेकिन उन्हें श्रीनगर एयरपोर्ट से ही वापस दिल्ली भेज दिया गया। इसके बाद वह गत 24 अगस्त को कांग्रेस पूर्वाध्यक्ष राहुल गांधी संग फिर कश्मीर पहुंचे थे। उस दौरान भी उन्हें श्रीनगर एयरपोर्ट से ही वापस जाना पड़ा था। इसके बाद सीता राम येचुरी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर कहा कि वह श्रीनगर में स्थानीय प्रशासन द्वारा नजरबंद बनाए गए अपने मित्र मोहम्मद युसूफ तारीगामी से मिलना चाहते हैं। तारीगामी बीमार हैं। वह दो बार उनसे मिलने श्रीनगर गए, लेकिन उन्हें श्रीनगर एयरपोर्ट से आगे नहीं जाने दिया गया है।
- Advertisement -