-
Advertisement
सिरफिरे ने चलती ट्रेन में लगा दी आग, दहशत में बच्चे समेत बोगी से कूदे 3 लोग-मौत
केरल के कोझिकोड में एलाथूर के पास चलती ट्रेन में कहासुनी के बाद एक यात्री ने अपने सह-यात्री समेत उसके परिवार को आग के हवाले कर दिया। घटना में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग झुलस गए। घटना अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन के डी1 कोच में रविवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर एक बच्चे समेत तीन लोगों के शव मिले हैं। मौके पर फोरेंसिक विशेषज्ञ मौजूद हैं। मृतकों की पहचान मत्तन्नूर निवासी रहमथ, उसकी बहन की दो साल की बेटी और नौफ़ल के रुप में हुई है।
एक व्यक्ति ने पहले पेट्रोल छिड़का और फिर माचिस जलाई
घटना अलाप्पुझा से कन्नूर जाने वाली एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस की डी1 बोगी में हुई। कोच में मौजूद लतीश के मुताबिक, लाल शर्ट पहने एक व्यक्ति ने पहले पेट्रोल छिड़का और फिर माचिस जलाई। इससे कोच में आग लग गई, जिससे कम से कम आठ लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में से कुछ की पहचान प्रकाश, रूबी और ज्योतिंद्रनाथ के रूप में हुई है, जो सभी कन्नूर के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। आग लगने के बाद हुए हंगामे में फरार हुए आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की भी तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद यात्रियों ने चेन खींच दिया जिसके बाद आरोपी ट्रेन के धीमा होने का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। अन्य यात्रियों ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को घटना की जानकारी दी। घटना में झुलसे लोगों को आरपीएफ ने अस्पताल में भर्ती कराया है।