-
Advertisement
टीम ऑफ वर्ल्ड कप 2023 की कप्तानी विराट को, भारत के 4 खिलाड़ी
नई दिल्ली। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने टीम ऑफ वर्ल्ड कप 2023 (Team Of World Cup 2023) के लिए 11 खिलाड़ियों को चुना है। टीम में भारत के 4 खिलाड़ियों को जगह मिली है। विराट कोहली के अलावा रवीन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को टीम ऑफ वर्ल्ड कप में शामिल किया गया है। टीम की कप्तानी विराट कोहली (Virat Kohli As Captain) को सौंपी गई है। उन्हें नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने को जगह मिली है।
ओपनिंग जोड़ी वॉर्नर और डीकॉक
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में बतौर ओपनर क्विंटन डीकॉक और डेविड वार्नर को चुना है। जबकि तीसरे नंबर के लिए न्यूजीलैंड के रचिन रवीन्द्र को चुना गया है। भारतीय दिग्गज विराट कोहली को नंबर-4 बल्लेबाज के तौर पर जगह मिली है। साथ ही विराट कोहली टीम का कप्तान बनाया गया है। विराट कोहली के अलावा मिडिल ऑर्डर में एडन मार्करम और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाज हैं। वहीं, साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी मार्को यॉन्सेन और भारतीय दिग्गज रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह मिली है।
शमी और बुमराह करेंगे पेस अटैक
इस टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को चुना गया है। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जंपा को स्पिनर के रूप में जगह मिली है। इसके अलावा श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका को 12वें खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है।
टीम ऑफ वर्ल्ड कप-
क्विंटन डीकॉक, डेविड वार्नर, रचिन रवीन्द्र, विराट कोहली (कप्तान), एडन मार्करम, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यॉन्सेन, रवीन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, एडम जंपा, जसप्रीत बुमराह, दिलशान मधुसंका (रिजर्व प्लेयर)।
यह भी पढ़े:अर्जुन रणतुंगा ने श्रीलंका बोर्ड की बर्बादी के लिए जय शाह को बताया जिम्मेदार
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel