-
Advertisement
Cricket | Campaign Against Drugs | Una |
ऊना जिला पुलिस द्वारा नशों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत शनिवार को पुलिस लाइन ग्राउंड झलेड़ा में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिला पुलिस कप्तान अर्जित सेन ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में जिला भर के ग्रामीण क्षेत्र से 24 टीमें भाग ले रही है जबकि इसके अतिरिक्त प्रदेश के कुछ अन्य हिस्सों से भी क्रिकेट टीमें दमखम दिखाने के लिए पहुंच रही है। पुलिस विभाग द्वारा पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और उसी के तहत शहीद हुए पुलिस जवानों को याद करते हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही युवाओं को नशों से दूर ले जाने के लिए भी पुलिस की कोशिशों के तहत इसे देखा जा रहा है।