-
Advertisement
कौन जीतेगा वर्ल्ड कप? इन दिग्गजों ने चैंपियन के बारे में की भविष्यवाणी
अहमदाबाद। कल यानी रविवार 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (World Cup Final Between Australia And India) के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium In Ahmedabad) में खेला जाना है। इस रोमांचक फाइनल को लेकर पूर्व खिलाड़ियों समेत क्रिकेट पंडितों द्वारा भविष्यवाणी (Forecasting The Winner) करने का सिलसिला शुरू हो गया है। अधिकतर लोग मेजबान टीम इंडिया को प्रबल दावेदार बता रहे हैं, मगर कुछ लोगों ने 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की फॉर्म को देखते हुए कहा है कि भारत के लिए खिताब जीतना उतना भी आसान नहीं होगा। टीम इंडिया अभी तक 10 में से 10 मैच जीतकर फाइनल (CWC Final) में पहुंची है। वहीं कंगारुओं ने इस टूर्नामेंट में अपने पिछले लगातार 8 मैच जीते हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच फाइनल में घमासान टक्कर देखने को मिलेगी।
दादा बोले- दमदार है भारत
2003 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलने वाले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा ‘भारत इस समय दमदार दिख रहा है। मैं उन्हें अहमदाबाद के लिए शुभकामनाएं देता हूं। भारत ने टूर्नामेंट में बहुत अच्छा खेला है और केवल एक मैच और, ऑस्ट्रेलिया उनके और विश्व कप ट्रॉफी के बीच खड़ा है। अगर भारत ने अब तक टूर्नामेंट में जैसा प्रदर्शन किया है, वैसा ही खेलना जारी रखा तो उन्हें रोकना मुश्किल होगा। यह एक अच्छा मैच होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पास भी अच्छी टीम है।’
यह भी पढ़े:विराट के इस महान रिकॉर्ड की 11 साल पहले हो गई थी भविष्यवाणी
हम जीतेंगे वर्ल्ड कप: शास्त्री
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री बोले- भारत वर्ल्ड कप जीतेगा। वे वर्ल्ड कप फाइनल प्रबल दावेदार के रूप में खेलेगा। उन्हें बस वही जारी रखना है, जो वे पिछले दो मैचों में कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि टीम संयमित और शांत रहे और दबाव को संभाले। हर भारतीय क्रिकेटर टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है जो एक अच्छा संकेत है।
दोनों टीमें टॉप फॉर्म में: बेवन
पूर्व ऑस्ट्रेलिया प्लेयर माइकल बेवन ने फाइनल को लेकर कहा ‘वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचना एक जबरदस्त उपलब्धि है। यह कुछ ऐसा है जो अक्सर नहीं होता। हमारे सामने फाइनल में खेलने वाली दो टीमें हैं, जो अपनी टॉप फॉर्म में हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास काफी प्रतिभाशाली प्लेयर हैं। उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच में किसी भी समय अंतर पैदा करने का माद्दा रखते हैं। हालांकि, मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है। भारत क्लियर फेवरेट है, मगर ऑस्ट्रेलिया के लिए भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीतने की संभावना है। जो भी टॉस जीतेगा वो पहले बैटिंग करेगा। ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में स्लो स्टार्ट किया, लेकिन फिर धमाकेदार कमबैक किया।’