- Advertisement -
नई दिल्ली। Cricketer Mohammed Shami का पत्नी Hasin Jahan के साथ चल रहा विवाद अब Biradari की Panchayat के पास पहुंच चुका है। विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत बिठाई जाने की तैयारी चल रही है। इससे पहले पंचायत ने हसीन जहां से उनका पक्ष सुना है।
क्रिकेटर Mohammed Shami ने पत्नी हसीन जहां के अमरोहा स्थित घर पहुंचने के बाद एसपी को पत्र लिखकर उनको परिवार से दूर रखने का आग्रह किया था, जिसमें उन्होंने अपने परिवार को खतरा बताया था। हसीन जहां इसी बीच शमी के घर पहुंची लेकिन घर पर ताला होने के चलते पड़ोसियों के घर पर सामान रखकर चली गई। Shami ने पत्र में लिखा है कि पहले ही वह उन पर कई आरोप लगा चुकी हैं, अब ऐसा न हो कि और आरोप लगाए इसलिए हम परिवार के लोग डरे हुए हैं।
- Advertisement -