- Advertisement -
नई दिल्ली। टीम इंडिया के ऑल राउंडर क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा (Rabindra jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) ने रविवार को बीजेपी (BJP) ज्वाइन की। करणी सेना की महिला विभाग की अध्यक्ष रिवाबा ने रविवार को जामनगर में बीजेपी की सदस्यता ली। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ज्वाइन करने के बाद रिवाबा ने सिलेब्रिटी का दर्जा पा चुके अपने पति रविन्द्र जडेजा के बारे में भी बात की। इस दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि रविन्द्र जडेजा पर केवल राजपूत बिरादरी को ही नहीं, बल्कि देश के युवाओं को भी गर्व है। वह यूथ आइकन (Youth Icon) हैं और इससे पार्टी को फायदा होगा।
रिवाबा ने जडेजा के बारे में बात कराते हुए कहा, ‘ राजनीति से और मेरे बीजेपी जॉइन करने का उनसे कुछ लेना-देना नहीं है। बीजेपी से जुड़ने पर मैं खुद अपनी पहचान बना सकूंगी। इससे देश की महिलाओं को भी सशक्त करने में सहायता मिलेगी।’ बता दें कि रिवाबा अभी करणी सेना से जुड़ी हुई हैं, जो राजपूत समुदाय का एक संगठन है। हाल ही में इस संगठन ने पद्मावत फिल्म का विरोध किया था। रिवाबा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी मेरे प्रेरणास्रोत हैं और उनकी वजह से ही मैंने बीजेपी जॉइन किया है। मुझे भरोसा है कि बीजेपी से जुड़कर मैं अपने समुदाय के साथ ही साथ देश के लिए भी बेहतर कर सकूंगी।
- Advertisement -