-
Advertisement
Crime | Himachal | Police |
/
Latest News
/
Mar 31 20232 months ago
ऊना के हरोली उपमंडल के तहत पड़ते पंजावर गांव में शुक्रवार सुबह सवेरे हुई वारदात के दौरान एक व्यक्ति ने अपने ही भतीजे पर दराट से हमला कर उसे लहूलुहान कर डाला। जब व्यक्ति ने अपने भतीजे पर दराट से वार किया उस समय बच्चा घर में अकेला था और उसकी में किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी जब घर वापिस पहुंची माँ अपने बच्चे को ले जाने लगी तो आरोपी ने उसे भी नहीं बख्शा और उस पर भी दो वार करते हुए लहूलुहान कर दिया।
Tags