Home » News » तैयारीः Hamirpur में बढ़ते अपराध को काबू करेगी Police
तैयारीः Hamirpur में बढ़ते अपराध को काबू करेगी Police
Update: Thursday, November 16, 2017 @ 2:12 PM
क्राइम मीटिंग में पुलिस अधिकारियों ने किया मंथन
हमीरपुर। बढ़ते अपराध को काबू में करने के लिए हमीरपुर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। गुरुवार को दोसड़का स्थित पुलिस लाइन में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें हमीरपुर में लगातार बढ़ रहे अपराध को कैसे काबू करें, इस पर बारीकी से मंथन किया गया और भविष्य की रणनीति तैयार की गई। बहरहाल, बैठक की अध्यक्षता एसपी रमन कुमार मीणा ने की। इस अवसर पर डीएसपी रेणु शर्मा के अलावा जिला के सभी थाना अध्यक्ष मौजूद रहे। क्राइम बैठक में जिला में बढ़ रहे अपराध पर चिंता व्यक्त की गई और क्राइम केस को निपटने के लिए ठोस रणनीति भी तैयार की गई।

एसपी हमीरपुर रमन कुमार मीणा ने कहा कि जिला क्राइम की बैठक का आयोजन पुलिस लाइन दोसड़का में किया गया है, जिसमे बढ़ रहे क्राइम को रोकने के लिए खाका तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि
जिला में पेडिंग केस को जल्द हल करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि पिछले दो-तीन महीनों में हमीरपुर जिला में आधा दर्जन चोरियों की घटनाएं सामने आई हैं, तो बडसर, नादौन और भोरंज में कई घरों में चोरों ने सेंध लगाकर लाखों रुपए पर हाथ साफ किया है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। वहीं गत चार दिन पहले ही हमीरपुर शहर के बीचों बीच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ भी अपराधिक तत्वों ने छेड़छाड़ की थी और उसे तोड़ दिया था।