- Advertisement -
फतेहपुर। पुलिस थाना फतेहपुर के क्षेत्र लोहारा में स्कूल बस( School Bus) और बाइक( Bike) की टक्कर में घायल युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़( Died) दिया। हादसा बुधवार देर शाम को हुआ था। जब फतेहपुर के हाड़ा निवासी गौरव पुत्र संजीव कुमार अपने एक अन्य दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर लोहारा स्थित शनिदेव मंदिर गया था। वापस लौटते समय मुख्य मार्ग में पहुंचते ही उनकी बाइक की टक्कर एक निजी स्कूल बस से हो गई।
इस हादसे में गौरव के सिर पर गंभीर चोटें आईं थी। जबकि उसके साथ बैठे दूसरे युवक की बाजुओं में चोट आई थी। हादसे के तुरंत बाद दोनों को फतेहपुर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें रैफर कर दिया था। गौरव के परिजन उसे पठानकोट के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां दो दिन कोमा में रहने के बाद शुक्रवार को गौरव की मौत हो गई।
पंचायत प्रधान मनीषा शर्मा ने बताया कि युवक रावमापा फतेहपुर में दस जमा दो में पढ़ता था और युवक एक सामान्य परिवार से संबंध रखता था। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -