- Advertisement -
ऊना। पुलिस थाना बंगाणा के तहत खुरवाई बाजार में दो गुटों में मारपीट के हो गई। मारपीट में घायल एक व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional hospital Una) लाया गया, जहां पर उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान पुरुषोत्तम पुत्र बर्फी राम निवासी खुरवाई के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की करवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : सोए हुए थे घर के सभी सदस्य, मकान और पशुशाला में लग गई आग
जानकारी के मुताबिक खुरवाई निवासी पुरुषोत्तम बुधवार रात स्थानीय बाजार में था। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति से साथ बहस हो गई। बहस देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। मारपीट में पुरुषोत्तम गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट के बाद अज्ञात व्यक्ति मौके से फरार हो गया।
परिजनों की मदद से पुरुषोत्तम को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। डीएसपी हेडक्वार्टर (DSP Headquarter) अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मारपीट करने वाला शख्स कौन है, इसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- Advertisement -