- Advertisement -
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर में मंगलवार को नक्सलियों (Naxalites) ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया। बताया गया की नक्सलियों ने यहां पर आईईडी बम (IED bomb) के ज़रिए रेल लाइन के निर्माण में लगे एक तेल टैंकर (oil tanker) को उड़ा दिया और इस हमले में टैंकर के ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत (3 people died) हो गई। डीजीपी डी.एम. अवस्थी ने बताया है कि पुलिस के जवान व करीब 2 दर्जन नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। बता दें कि कांकेर जिला नक्सल प्रभावित है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के ताड़ोकी थाना क्षेत्र के कोसरोंडा और तुमापाल गांव के मध्य आज नक्सलियों ने एक तेल टैंकर को विस्फोट से उड़ा दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के रावघाट क्षेत्र में रेलवे ट्रेक का काम चल रहा है। इस परियोजना के लिए डीजल टैंकर की व्यवस्था की गई थी। आज जब टैंकर ताड़ोकी थाना क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उसे उड़ा दिया जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस दल भेज गया तथा नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई।
- Advertisement -