- Advertisement -
सुंदरनगर। नेशनल हाई-वे 21 पर हराबाग में कार (Car) की टक्कर से सड़क किनारे पैदल चल रहे राहगीर की मौत (Death) हो गई है। पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) ले जाते हुए राहगीर ने रास्ते में दम तोड़ा। राहगीर को टक्कर मारने के उपरांत कार चालक (Car Driver) मौके से फरार हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने मौके से कुछ दूरी पर दबोचकर कार सहित सुंदरनगर पुलिस (Sundernagar Police) के हवाले कर दिया।
वहीं, सलापड़ पुलिस सहित सुंदरनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर के हराबाग में सुंदरनगर से बिलासपुर (Bilaspur) जा रही आई-20 कार ने सड़क किनारे चल रहे राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे में राहगीर बुरी तरह से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों की सहायता से सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया।
घायल की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया, लेकिन स्वारघाट के समीप घायल ने दम तोड़ दिया। राहगीर व्यक्ति की पहचान किशन राम (65) पुत्र अमर राम निवासी उत्तरांचल के रूप में हुई है। पुलिस ने सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम (Post Mortem) करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया है। मामले को जानकारी देते हुए किशन राम के बेटे चंदन ने कहा कि कार चालक ने पिता को टक्कर मारी, फिर मौके से फरार हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने घटना स्थल से कुछ दूरी पर दबोचा।
वहीं, हादसे में पिता की मौत हुई है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि टक्कर मारने वाले कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। डीएसपी सुंदरनगर (DSP Sundernagar) तरनजीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, सुंदरनगर प्रशासन ने प्रभावित परिवार को 10 हजार रुपए बतौर राहत राशि प्रदान की गई है।
- Advertisement -