- Advertisement -
नई दिल्ली। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra Lucknow expressway) के पास ट्रक चालक का गाड़ी में खाना बनाना बीजेपी (BJP) के जिला अध्यक्ष समेत तीन को भारी पड़ गया। ट्रक चालक को जब पता चला कि सिलंडर से गैस लीक हो रही है तो उसने सिलंडर बाहर की तरफ फेंक दिया जिससे होटल के बाहर बैठ कर चाय पी रहे जिला अध्यक्ष समेत उनके साथी घायल हो गए।
बता दें यह घटना उन्नाव (Unnao) जिले की है। बता दें ड्राइवर के सिलंडर फैंकने के तुरंत बाद सिलंडर फट गया जिससे पास में ही बैठे बीजेपी जिला अध्यक्ष श्रीकांत कटियार व उनके साथ बैठे दो साथियों के शरीर मे सिलेंडर के टुकड़े धंस गए। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए बांगरमऊ सीएचसी ले जाया गया। जहां से उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफेर कर दिया गया।
- Advertisement -