- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/इंदौरा। पिकअप की टक्कर से पैदल चल रही दो युवतियां घायल हो गई हैं। युवतियों को सिविल अस्पताल इंदौरा (Civil Hospital Indora) में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा जिला कांगड़ा के थाना इंदौरा के तहत पड़ते इंदौरा-पठानकोट (Indora-Pathankot) मार्ग पर हुआ। घटना दोपहर बाद की बताई जा रही है। इंदौर बाजार में पंचायत घर के निकट पेश आई। घायल युवतियों की पहचान नेहा (18) पुत्री जगदीश निवासी गांव भोग्रवां, तहसील इंदौरा (कांगड़ा) व कुसुम उर्फ शालू (19) पुत्री केवल, निवासी गांव बकराड़वां, तहसील इंदौरा (कांगड़ा) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि उक्त दोनों युवतियां पैदल अपनी साइड (Side) से जा रही थीं कि पीछे से आ रही पिकअप गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे दोनों घायल हो गईं। घायलावस्था में स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें सिविल अस्पताल इंदौरा (Civil Hospital Indora) पहुंचाया गया, जहां वे उपचाराधीन हैं। चिकित्सा अधिकारी वरुण शर्मा ने बताया है कि दोनों युवतियों को साधारण चोटें आई हैं। पुलिस थाना इंदौरा के अतिरिक्त प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर गई है तथा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जांच जारी है ।
- Advertisement -