- Advertisement -
लखनऊ। सीमा पार कर नेपाल (Nepal) से उत्तर प्रदेश घुसे दो जंगली हाथियों (Elephants) के हुड़दंग से चार लोगों की मौत (Death) हो गयी है। दरअसल ये दोनों जंगल हाथी नेपाल के जंगलों से भटक उत्तर प्रदेश राज्य की सिमा घुस आएं हैं। दोनों हाथियों ने बरेली से पीलीभीत के बीच सेल्फी ले रहे तीन व्यक्तिओं को कुचल दिया। वहीं बहेड़ी में काम करने वाले एक वन कर्मी को भी मार डाला (Killed) । बताया गया है की इन पर काबू करने के लिए 5 अलग राज्य,असम, छ्त्तीसगढ़, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान से एक्सपर्ट बुलाए गए हैं।
बताया गया कि विभिन प्रदेशों के वन विभागों से रेस्क्यू के लिए बुलाए गए इन विशेषज्ञों की संख्या करिब 150 है। इससे पहले अधिकारियों ने चार मादा हाथियों को दुधवा नेशनल पार्क से बुलाया था। उन्हें उमीदें थी की मादा हाथियों के झुण्ड में यह दोनों जंगली हाथी चले जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ फ़िलहाल सुरक्षा को देखते हुए बरेली के गावों में जहा इनकी गतिविधि देखी जा रही है। वहां पीएसी लगा दी गयी है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए DIG राजेश पांडेय ने कहा की वन विभाग को पुलिस प्रशासन पूरा सपोर्ट कर रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर फतेहगंज पश्चिमी के गांवों में पीएसी लगा दी गई है. इसके आलावा अब पिछले 27 जुलाई को नेपाल के जंगलों से बरेली में घुसे इन हाथियों को लेकर प्रशाशन अब एक नई कोशिश में जुटा है। अब इन्हें बेहोश करने के लिए ट्रैंक्विलाइज़रस का इस्तेमाल किया जा रहा है।
- Advertisement -