- Advertisement -
कुल्लू। पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने मणिकर्ण घाटी में एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार (arrest) किया है। एचपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मणिकर्ण पुलिस की टीम घाटी के जय नाला के पास नाके पर थी और इस दौरान एक व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 3 किलो 125 ग्राम चरस (charas) बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार चरस के साथ पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राजेश पुत्र तुलु राम निवासी छलाल के रूप में हुई है। पुलिस में चरस को अपने कब्जे में लेकर व्यक्ति के खिलाफ 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है कि व्यक्ति चरस कहां से लाया था और कहां ले जा रहा था।
- Advertisement -