- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/जवाली। बाथू की लड़ी में नहाने से रोकने पर कुछ युवकों ने पुलिस कर्मी (Police personnel) के साथ बदतमीजी की और एक युवक ने पुलिस कर्मी से मारपीट (Beating) कर उसकी वर्दी फाड़ दी। घटना के बाद युवक मौके से फरार हैं। बता दें कि एसडीएम जवाली (SDM Jawali) अरुण कुमार शर्मा के निर्देशानुसार पुलिस के दो कर्मी बाथू की लड़ी में गश्त को गए थे। वहां गहरे पानी में नहा रहे युवकों को बाहर निकलने के लिए कहा।
उसी समय शराब के नशे में धुत पानी में नहा रहे युवकों ने पुलिस कर्मी लाल सिंह के साथ बदतमीजी और हाथापाई करनी शुरू कर दी तथा वर्दी फाड़ दी। इससे बाथू की लड़ी में एकदम से माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। मामले की सूचना एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा को दी गई। एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा ने इसके बारे में पुलिस को सूचना दी तथा पुलिस मौका पर पहुंची।
एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि जिसने भी पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी की है, उनको किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि उक्त युवक स्थानीय (local youth) हैं तथा उनके वाहन का नंबर नोट कर लिया गया है। वह मौके से फरार हो गए है। वहीं, कांगड़ा एसपी ऑफिस का कार्यभार देख रहे डीआईजी (DIG) संतोष पटियाल ने कहा कि पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई भी युवा बाथू की लड़ी पौंग डैम में न नहाए। पानी गहरा होने के कारण कई युवा मौत के मुंह में समा चुके हैं। बता दें कि बाथू की लड़ी में कई युवा गहरे पानी में डूब कर मर गए हैं। इसलिए वहां पर नहाना सख्त मना है।
- Advertisement -