- Advertisement -
लाहौर। पाकिस्तान (Pakistan) में स्थित सिखों के सबसे पवित्र धर्मस्थलों में से एक ननकाना साहिब (Nankana Sahib) गुरुद्वारा पर शुक्रवार को भीड़ द्वारा पत्थरबाजी (stone pelting) की गई। भीड़ द्वारा गुरुद्वारा को चारों तरफ से घेर लिया गया। इस घटना से जुड़े कई सारे वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। जिसमें एक कट्टरपंथी शख्स सिखों को ननकाना साहिब से भगाने और पवित्र शहर का नाम बदलकर गुलाम अली मुस्तफा करने की धमकी देता हुआ नजर आ रहा है।
#Breaking update ; We will not let any Sikh live in #NankanaSahib and will change its names to Ghulam-e-Mustafra, a local Muslim protestor. pic.twitter.com/R5hsbLvQ3Y
— Ravinder Singh Robin ਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ راویندرسنگھ روبن (@rsrobin1) January 3, 2020
बताया जा रहा है कि इस प्रदर्शन का नेतृत्व मोहम्मद हसन के परिवार ने किया। यह वही परिवार है जिसने कथित तौर पर सिख लड़की जगजीत कौर का अपहरण किया और उससे जबरन निकाह कर लिया था। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे लोग यहां गुरुद्वारे की उपस्थिति के खिलाफ हैं।
#WATCH | Muslims shout anti-Sikh slogans outside Nankana Sahib in Pakistan, claims Akali Dal MLA; shares video.(Times Now)#NankanaSahib | #Pakistan | #Sirsa
(Source: Twitter) pic.twitter.com/gaarUmCZXP— ??Gurkanwal Singh?? (@RealGurkanwal) January 3, 2020
उनके मुताबिक वे जल्द ही इस जगह का नाम ननकाना साहिब से गुलाम-ए-मुस्तफा करवाएंगे। उनका यहां तक कहना है कि कोई भी सिख ननकाना में नहीं रहेगा। बताया जा रहा है कि पत्थरबाजी के दौरान कई लोग गुरुद्वारे में ही फंस गए। जिन्हें पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां से बाहर निकाला।
- Advertisement -