- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/देहरा। कांगड़ा जिला के देहरा के हरिपुर में सीआरपीएफ के कमांडो कोबरा की ट्रेनिंग सेंटर बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हरिपुर में सीआरपीएफ कोबरा कैंप खोला जाना है, उस कैंप के लिए हिमाचल सरकार ने 250 एकड़ भूमि आवंटित कर दी है, जिसकी नोटिफिकेशन कर दी गई है। गया है। देहरा के विधायक होशियार सिंह ने इसके लिए सीएम जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है की सीआरपीएफ के अधिकारी पिछले काफी समय से देहरा उपमंडल के हरिपुर में अपने सीआरपीएफ ग्रुप ट्रेनिंग सेंटर के लिए भूमि की तलाश में जुटे थे।
आज होशियार सिंह अपनी गृह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिवनाथ में लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। जहां उन्होंने मीडिया को बताया कि देहरा वासियों के लिए आज बहुत बड़ी खुशखबरी का दिन है। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने सीआरपीएफ ग्रुप ट्रेनिंग सेंटर के लिए 250 एकड़ जमीन की ट्रांसफर की मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि मुफ्त में यह जमीन सीआरपीएफ के नाम की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद सीआरपीएफ यहां कोबरा ट्रेनिंग सेंटर खोलेगा, जहां अढ़ाई हज़ार फैमेली का बेस कैंप भी बनेगा। साथ ही यहां रिक्रूटमेंट का सेंटर भी बनेगा। उन्होंने कहा कि इस इलाके में दस हज़ार के लगभग नए लोग आएंगे, जिससे इलाके की तरक्की होगी और लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
देहरा के विधायक होशियार सिंह ने कहा कि इन्वेस्टर मीट में सीएम जयराम ठाकुर ने 85 हजार करोड़ रुपए का टारगेट रखा था जो लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि 83 हजार करोड़ रुपए के एमओयू साइन हो गए हैं। उन्होंने कहा कि देश विदेशों से बहुत सारी कंपनियां यहां आ रही हैं। उन्होंने कहा कि निवेशक हर सेक्टर में यहां निवेश करने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में भी तीन स्थान ईको टूरिज्म में चयनित किये गए हैं।
विधायक होशियार सिंह ने कहा कि किसानों के लिए भी बड़ी खुशखबरी हैए यहां एक कम्पनी ने हमसे लगभग 500 कनाल जमीन मांगी है। जहां पर सारे आवारा पशुओं को इक्कठे करके रखा जाएगा। जिससे यहां पर सीएनजी प्लांट लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को आवारा पशुओं से निजात मिलेगी और किसान आसानी से अपनी जमीन में खेती कर सकेंगे।
- Advertisement -