- Advertisement -
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बारामुला में टंगमर्ग नाले में सोमवार दोपहर एक युवती पुल से पैर फिसल जाने के चलते नाले में गिर गई और बहने (Drowning) लगी, इस दौरान वहां मौजूद दो जवानों ने देवदूत की तरह अपनी जान पर खेलकर नदी में बह रही बच्ची को बचाया। उन्होंने युवती को बचाया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे परिवार के हवाले कर दिया। सामने आए एक विडियो (Video) में देखा जा सकता है कि जवानों की एक टीम नदी के एक तरफ पथरीले रास्ते पर चल रही है और तभी तेज बहाव के साथ एक महिला भी साथ बही चली आ रही है। फुर्ती दिखाते हुए सभी जवान जिंदगी को बचाने की जद में नदी में कूद गई। जल्द ही अन्य लोगों ने एक मानव श्रृंखला बनाई और लड़की को बचाया (saved)।
CRPF के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘176 बटैलियन के कॉन्स्टेबल एमजी नायडू और कॉन्स्टेबल एन। उपेंद्र ने 14 साल की बच्ची को नदी में डूबने से बचाया। बहादुर लोग दो बार नहीं सोचते और कूद जाते हैं। बेजोड़ वीरता और टीम स्प्रिट से कश्मीर में एक कीमती जान बचाई।’ सीआरपीएफ की 176 वीं बटालियन से ताल्लुक रखने वाले ये सैनिक आखिरकार बच्ची को बचाने में कामयाब रहे और उसे पानी से बाहर निकाला। इस 14 साल की बच्ची की पहचान नगीना के रूप में हुई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों ने इन जवानों की खूब तारीफ की और सलामी ठोकी। ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो चुके हैं जिसमें जवान आम लोगों की जान बचा चुके हैं और खुद को हीरो साबित किया है।
- Advertisement -