-
Advertisement
CRPF Jawan | Martyrs | Shaheed
जोगिंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत चौन्तड़ा के टिकरी गांव में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर ज्ञान चंद का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया गया। । इंस्पेक्टर की पत्नी सुभद्रा ने सुहाग के जोड़े में रोते-बिलखते अपने पति को अंतिम विदाई दी। “भारत माता की जय” और “ज्ञान चंद अमर रहें” के नारों के बीच पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल बना रहा। इंस्पेक्टर ज्ञान चंद, जो छत्तीसगढ़ में तैनात थे, छुट्टी पर अपने गांव आए हुए थे। मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली ले जाते समय उन का देहांत हो गया।