- Advertisement -
नई दिल्ली। एक तरफ जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम 30% घटा, वहीं पेट्रोल-डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है। बता दें कि क्रूड ऑइल की कीमतें 3 अक्टूबर को 86.70 डॉलर प्रति बैरल के सर्वोच्च स्तर के मुकाबले अभी 30 प्रतिशत घटकर प्रति बैरल 60 डॉलर से भी नीचे आ गई हैं।
वहीं इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बुधवार को पेट्रोल के भाव क्रमश: 73.57 रुपए, 75.57 रुपए, 79.12 रुपए और 76.35 रुपए प्रति लीटर दर्ज किए गए। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 68.49 रुपए, 70.34 रुपए, 71.71 रुपए और 72.34 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गईं। बुधवार को दिल्ली और कोलकाता में 40 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ। वहीं दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 50 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई।
- Advertisement -