Home»मनोरंजन» वीडियो : क्रिस्टल और सुखे के पंजाबी सांग ‘I need ya’ का धमाल
वीडियो : क्रिस्टल और सुखे के पंजाबी सांग ‘I need ya’ का धमाल
Update: Friday, November 30, 2018 @ 11:15 AM
- Advertisement -
नई दिल्ली।टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने पंजाबी सिंगर सुखे के गाने ‘I need ya’ के वीडियो ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। इस गाने को दो दिनों में लगभग 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं ।
बता दें कि इस गाने को सुखे ने पंजाबी और इंग्लिश में गाया है। बाकी पंजाबी सांग्स की ही तरह इसमें भी फॉरेन की लोकेशंस दिखाई गई हैं। इस गाने को दुबई में शूट किया गया है। अरविंदर खेरा ने इस गाने को डायरेक्ट किया है, इस गाने को जानी ने लिखा है, गाने को कंपोज़ किया है बी. पराक ने। कुछ लोग तो इस गाने को बेहद पसंद कर रहे हैं तो कुछ का कहना है कि गाने में एक हॉट लड़की और लोकेशन के सिवाए कुछ भी इंटरस्टिंग नहीं है। सुखे के साथ काम करने पर क्रिस्टल का कहना है कि वह एक शानदार गायक हैं और सोनी म्यूजिक के साथ काम करने का उनका अनुभव भी मजेदार रहा। वह इस गाने को लेकर बहुत एक्ससिटेड हैं।