हमीरपुर: सीटी स्कैन मशीन ने ओढ़ा कफ़न, ब्रेन डेड हो जाने की आशंका
Update: Wednesday, December 26, 2018 @ 7:02 PM
- Advertisement -
हमीरपुर। मेडिकल कॉलेज में 10 साल पहले लगाई गई सीटी स्क़ैन मशीन ने कफ़न ओढ़ लिया है। वहीं मशीन के ब्रेन डेड हो जाने की आशंका जताई जा रही है। बताया गया कि सीटी स्क़ैन मशीन का सॉफ़्टवेयर उड़ गया है, जिसके कारण मरीजों को प्राइवेट में जाकर 900 रूपए खर्च कर सीटी स्कैन रिपोर्ट लेने के मजबूर होना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार मशीन पुरानी हो जाने के चलते यह न तो एएमसी के तहत आती है व न ही सीएमसी के तहत आती है। पता चला है कि जिस कम्पनी ने इस मशीन को स्थापित किया है, उस कम्पनी का पता भी ग़लत है। अब मशीन कितने दिनों में ठीक होगी, इसका भी कोई अनुमान नहीं है।
बताया गया कि अस्पताल में सीटी स्कैन की मशीन काफी पुरानी होने से आए दिन पार्ट खराब होने की शिकायत आ रही हैं। गौरतलब है कि अस्पताल में रोजाना दो दर्जन के करीब लोग सीटी स्कैन कराने के लिए आते हैं, जिन्हें मशीन खराब होने के कारण परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट