- Advertisement -
शिमला। सेंट्रल यूनिवर्सिटी (CU) के वीसी (VC) प्रो. कुलदीप चंद अग्रिहोत्री ने चुनाव आयोग (Election Commission) के नोटिस (Notice) का जवाब (Respondence) दे दिया है। उन्होंने अपने जवाब में लिखा है कि उनकी पुस्तक का मकसद किसी राजनीतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना नहीं हैं। इसमें सिर्फ पिछले 15 सालों की राजनीतिक घटनाक्रम को ही प्रस्तुत किया गया है। कुलदीप चंद अग्रिहोत्री ने अपन जवाब में कहा कि है कि पुस्तक के कवर पेज पर पीएम मोदी की तस्वीर पब्लिशर्स ने छापी है। उन्होंने साफ कहा कि उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं थी, वह किसी राजनेता पर पुस्तक छापें। बता दें कि धर्मशाला में पुस्तक मेले के दौरान सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. कुलदीप चंद अग्रिहोत्री की पुस्तक का विमोचन (Book Release) हुआ था। पुस्तक के कवर पेज पर पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो थी। कांग्रेस ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के बीच पुस्तक के विमोचन को आचार संहिता का उल्लंघन बताया था। चुनाव आयोग ने मामले में संज्ञान लेते हुए सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. कुलदीप चंद अग्रिहोत्री के नोटिस जारी किया था। जिसका जवाब उन्होंने दे दिया है।
वहीं, दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने एसपी कांगड़ा को सख्त निर्देश दिए हैं कि दाड़ी में हुई बीजेपी की चुनावी जनसभा के दौरान एक आईटीबीपी के सेवानिवृत्त ऑफिसर द्वारा वर्दी पहने पहुंचने के मसले पर जवाब दें। हालांकि डीसी शिमला जवाब दे चुके हैं कि वह आईटीबीपी जवान सेवानिवृत हैं, लेकिन वह उस दिन यूनिफॉर्म में मौजूद थे। ऐसे में अब एसपी कांगड़ा को इस मसले पर जवाब देना पड़ेगा। बता दें कि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी किशन कपूर के नामांकन के बाद दाड़ी में आयोजित जनसभा में आईटीबीपी के रिटायर ऑफिसर ने बीजेपी ज्वाइन की। वह जनसभा में आईटीबीपी की वर्दी पहनकर आए थे।
- Advertisement -