- Advertisement -
शुक्रवार यानी मां लक्ष्मी का दिन। इस दिन जो भक्त देवी लक्ष्मी (Goddess laxmi) की पूजा करते हैं, उनके लिए संसार में कुछ भी अप्राप्य नहीं है। मां लक्ष्मी अपनी अर्चना से जितना प्रसन्न होती है उससे अधिक भगवान विष्णु की आराधना से खुश होती हैं। जल्दी पैसा पाने की इच्छा रखने वाले लोगों को शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु (Lord vishnu) का अभिषेक करना चाहिए। इससे जल्दी सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इसके अलावा भी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कई उपाय हैं जिन्हें आप आजमा सकते हैं ….
शुक्रवार को 3 कुंवारी कन्याओं को घर बुलाकर खीर खिलाएं तथा उन्हें दक्षिणा (पैसे) तथा पीला वस्त्र देकर विदा करें। इससे मां की कृपा जल्दी प्राप्त होती है।
शुक्रवार को श्रीयंत्र का गाय के दूध से अभिषेक करें तथा अभिषेक किए हुए जल का पूरे घर में छिड़काव करें। इसके पश्चात श्रीयंत्र को कमलगट्टे के साथ अपने तिजोरी में रख दें। जल्दी ही घर में धन आने लगेगा।
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की भगवान विष्णु के साथ युगल रूप में पूजा करें तथा पूजा के पश्चात छोटे बच्चों अथवा गरीब भिखारियों (Beggars) को भोजन दान करें। इससे जल्दी ही मालामाल होने के योग बनते हैं।
शुक्रवार के दिन पीले कपड़े में पांच पीली कौड़ी तथा थोड़ी केसर, एक चांदी के सिक्के (Silver coins) के साथ बांधकर अपनी तिजोरी में रखनी चाहिए। इससे कुछ ही दिनों में घर में धन आना शुरू हो जाता है और पुराने कर्जे भी समाप्त हो जाते हैं।
इस दिन गरीबों को सफेद वस्तु या खाद्य पदार्थों का दान करना चाहिए। यदि किसी अपाहिज भिखारी या गाय को भोजन करवा सकें और सबसे अधिक शुभ रहेगा और जल्दी ही मालामाल हो जाएंगे।
शुक्रवार के दिन शाम के समय घर के ईशान कोण (घर का उत्तरी-पूर्वी कोना अथना पूजास्थान) में गाय के घी का दीपक जलाना चाहिए। ध्यान रखें, बत्ती में रुई की बाती के स्थान पर लाल रंग के सूती धागा हो तथा दीपक में थोड़ी सी केसर (saffron) भी डाल दें। इसका प्रभाव भी तुरंत ही दिखने लगता है।
- Advertisement -