- Advertisement -
चंबा। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (Himachal Tourism Development Corporation) हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी करवा चौथ (Karva Chauth) पर पर्यटकों को 16 से 18 अक्तूबर विशेष छूट देगा। इस अवधि के दौरान निगम के होटलों में ठहरने पर पर्यटकों को एकमोडेशन पर 30 प्रतिशत छूट दी जाएगी। पर्यटकों को सुबह 3 से 4 बजे तक निःशुल्क सरगी भी दी जाएगी, जिसमें फैनी, केला, दूध व गुलाब जामुन इत्यादि भी सम्मलित होंगे। होटल में सुहागी व ड्राईफ्रूट का भी प्रबन्ध होगा। हालांकि इसके लिए पर्यटकों को अदायगी करनी होगी।
होटलों में कॉम्पलिमेंटरी आधार पर पूजा थाली आदि का भी प्रबन्ध किया जाएगा। यह छूट सिर्फ होटल में ठहरने वाले पर्यटकों को उपलब्ध होगी। पर्यटन निगम के चंबा स्थित होटल इरावती के वरिष्ठ प्रबंधक कुलदीप ठाकुर ने बताया कि करवा चौथ के अवसर पर पर्यटन निगम के चंबा (Chamba) स्थित सभी होटलों में ये छूट रहेगी।
- Advertisement -