- Advertisement -
धर्मशाला। ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (Global Investors Meet) के तहत शाम को हिमाचली और अन्य कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांधा। पुलिस ग्राउंड में कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) और उनकी पत्नी साधना ठाकुर भी इस अवसर पर मौजूद थीं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का कल समापन होगा। समापन पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शिरकत करेंगे।
वह दोपहर बाद 4 बजे धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रैक पर उतरेंगे। इसके बाद इन्वेस्टर्स मीट सभा स्थल पर पहुंचेंगे। पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में हिमाचल के पारंपरिक तरीके से अमित शाह का स्वागत किया जाएगा। अमित शाह प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर और सीएम जयराम ठाकुर के संबोधन के बाद अमित शाह संबोधित करेंगे। करीब साढ़े 6 बजे कार्यक्रम का विधिवत रूप से समापन होगा।
- Advertisement -