-
Advertisement
पॉजिटिव मामला आने से Sirmaur में हड़कंप, मिश्रवाला-लौहगढ़ इलाकों में कर्फ्यू ढील खत्म
नाहन। जिला सिरमौर में कोरोना पॉजिटिव( Corona positive) का पहला मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। सिरमौर से शिमला भेजे 35 जमातियों की सैंपल रिपोर्ट में एक मामला पाजिटिव है। जबकि, अन्य सभी की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। रात 12 बजे मिली सैंपल रिपोर्ट में एक जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई। बहरहाल, इस मामले के बाद सिरमौर जिला के माजरा के मिश्रवाला और लौहगढ़ क्षेत्रों में कर्फ्यू में दी गई ढील खत्म कर दी है। सुबह ही डीसी सिरमौर और एसपी मिश्रवाला और माजरा क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान क्षेत्र का जायजा लिया। पॉजिटिव आए जमाती को रात को ही बद्दी शिफ्ट किया गया है।
बताया जा रहा है कि सभी जमाती 11 मार्च को सिरमौर पहुंचे थे। यहां मिश्रवाला मस्जिद में रहने के बाद जमाती सिरमौर के अन्य मस्जिदों में भी रहे। 21 मार्च से 3 अप्रैल तक ये लोग लौहगढ़ मस्जिद में रहे। 4 अप्रैल को सभी 35 जमातियों को तारूवाला स्कूल में शिफ्ट किया गया। इसके बाद मंगलवार को 35 लोगों के सैंपल शिमला भेजे गए। बुधवार देर शाम तक इनमें से 22 लोगों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई। रात को आई अन्य लोगों की सैंपल रिपोर्ट में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला। पॉजिटिव आया व्यक्ति नालागढ़ का रहने वाला है। सैंपल रिपोर्ट मिलते ही पॉजिटिव व्यक्ति को बद्दी शिफ्ट कर दिया। अब प्रशासन और स्वास्थ्य टीमें कांटेक्ट हिस्ट्री खंगालने में जुट गई है। उधर, डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि मिश्रवाला और लौहगढ़ कइलाक़ों में कर्फ्यू में ढील समाप्त कर दी गई है। पॉजिटिव व्यक्ति को रात को ही यहां से बद्दी शिफ्ट कर दिया है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री भी ट्रेस की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति में किसी भी तरह के सिमटम हैं तो वह मेडिकल हेल्पलाइन में तुरंत संपर्क करें। जो लोग 11 मार्च के बाद इन लोगों के संपर्क में रहे हैं, वह भी इसकी सूचना प्रशासन को दें।