-
Advertisement
अब घंटे के हिसाब से बुक कर सकेंगे Uber, मिलेंगी ये सर्विसेज
नई दिल्ली। अगर आप उबर (Uber) से सफर करना पसंद करतें हैं तो ये खबर आपके काम की है क्योंकि, ऐप आधारित कार सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी उबर अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसी सुविधा लेकर आ रही है जिससे ग्राहक घंटे के हिसाब से बुकिंग (Booking) कर सकेंगे। यानी आप अपने निजी वाहन के जैसे ही इस्तेमाल कर सकेंगे। कोरोना महामारी (Corona epidemic) से उत्पन्न हुए हालातों को ध्यान में रखते हुए ये सर्विस शुरू की है। इसके साथ ही कंपनी और भी कई सुविधाएं अपने प्लेटफार्म पर दे रही हैं।
यह भी पढ़ें: Breaking : कालाअंब की फार्मा कंपनी के मालिक दंपति सहित 8 कर्मचारी Corona Positive
24 घंटे सातों दिन चालू रहेगी सुविधा
बता दें, उबर कंपनी ने इंट्रासिटी रेंटल सर्विस (Intra-City Rental Service) की शुरुआत की है जिसके तहत उबर बुक करवाने वाला ड्राइवर से कहीं भी रुकने के लिए कह सकता है। यह सुविधा 24 घंटे सातों दिन चालू रहेगी। उबर का उद्देश्य इस सर्विस के जरिए ग्राहकों को अपनी कार जैसी सुविधा उपलब्ध कराना है। इसमें राइडर्स को कई ‘आवरली पैकेज’ चुनने का विकल्प मिलेगा। इसके तहत कोई भी व्यक्ति 189 रुपए प्रति घंटा/10 किमी की दर से भुगतान कर कार बुक करा सकता है। लेकिन एक सीमा इसमें रखी गई है जिसके तहत केवल 12 घंटे की ही बुकिंग ली जा सकती है।
यह भी पढ़ें: Big Breaking : हिमाचल के DGP संजय कुंडू Quarantine, वजह जानने के लिए पढ़ें
17 शहरों में शुरू की गई सर्विस
कंपनी का कहना है कि सफर करते हुए लोग जहां चाहें कार रुकवा सकेंगे। इस दौरान ड्राइवर कार में ही रहेगा। बुकिंग के घंटों के दौरान आप ड्राइवर के साथ कार कहीं भी ले जा सकते हैं। यह सर्विस देश के 17 शहरों में शुरू की गई है। इनमें दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, जयपुर, पुणे, अहमदाबाद, भवनेश्वर, कोयंबटूर, लुधियाना, चंडीगढ़, कोच्चि, लखनऊ, गुवाहाटी, कानपुर और भोपाल शामिल हैं।