-
Advertisement

बैंकॉक के इस Restaurant में लोगों को डिनर पर कंपनी दे रहा Cute Panda, जानिए वजह
आपने क्यूट पांडा (Panda) किसी के घर पर तो जरूर देखे होंगे या फिर खुद भी रखा होगा लेकिन क्या किसी रेस्टोरेंट में कभी पांडा को देखा है। एक पांडा की टेबल पर बैठकर डिनर करते हुए की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। यह फोटो थाइलैंड (Thailand) की राजधानी बैंकॉक (Bankok) की है। इस फोटो में एक पांडा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खाने की टेबल पर अकेले बैठकर डिनर करता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, मामला ये है कि कोरोना वायरस के कारण बैंककॉक में भी लॉकडाउन लागू था और इस दौरान वहां कि सभी रेस्टोरेंट बंद थे, लेकिन अब बैंकॉक में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या में कमी आई है। इस वजह से खास नियमों के साथ वहां के कुछ रेस्टोरेंट को खोलने का फैसला लिया गया है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वहां के लोग रेस्टोरेंट में खाना खाने आ सकते हैं।
ये भी पढे़ं – FB का नया फीचर हुआ आउट: Video Call पर एक बार में 50 लोगों से हो सकेंगे कनेक्ट
स्थानीय लोगों को पसंद आ रही रेस्तरां के मालिक की तरकीब
बैंकॉक के वियतनामी रेस्तरां Maison Saigon के मालिक Natthwut Rodchanapanthkul ने कहा कि हमने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सिर्फ एक ही टेबल और चेयर लगाए, लेकिन यह थोड़ा अजीब था इसलिए हमने इस तरह से कुर्सी पर पांडा को बैठाया ताकि रेस्टोरेंट में आए गेस्ट को कंपनी मिल जाए और वह आराम से खाने का मज ले सकें। रेस्ट्रोरेंट में आए गेस्ट के सामने वाली कुर्सी पर पांडा को बैठाया गया ताकि उन्हें यह ना लगे कि वह अकेले खाना खा रहे हैं। वहां के स्थानीय लोगों को रेस्टोरेंट का यह तरीका काफी अच्छा लग रहा है। बताते दें कि थाइलैंड में गुरुवार को कोरोनावायरस का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। जनवरी के शुरुआत में ही थाइलैंड में इस महामारी से 3,018 लोग संक्रमित हो गए थे और 56 लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद मार्च महीने से पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया था। लॉकडाउन खत्म होने के बाद से ही यहां कोई नया मामला नहीं आया है।