-
Advertisement

#Viral_Video : घर में घुसने से पहले Cute Puppy ने रगड़-रगड़ कर साफ किए पैर
नई दिल्ली। इन दिनों देशभर में कोरोना का खौफ है और लोगों से सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने की सलाह दी जा रही है। सभी मास्क लगा रहे हैं, बार-बार हाथ धो रहे हैं और सफाई का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं। अगर कोई ऐसा नहीं कर रहा है तो उनको कुत्ते के पिल्ले (Puppy) से सीख लेने की जरूरत है। इस प्यारे से Puppy का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral) हो रहा है जो जानवर होकर भी सफाई का ध्यान रख रहा है।
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने बताए प्रदेश में #Corona के बढ़ते कदमों को रोकने के तीन तरीके, आप भी जाने
Scrub scrub scrub your feet before you enter the house .. be safe people 😍 vc-sm pic.twitter.com/vCZ2aFlU2W
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) September 22, 2020
आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया है। Puppy का 14 सेकंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि पिल्ला घर में प्रवेश करने से पहले एक डोरमैट पर अपने पैर रगड़कर उसे साफ कर रहा है। सफेद रंग का बेहद प्यारा सा पिल्ला बाहर से अंदर आने के बाद गेट पर रखे डोरमैट पर चढ़ गया और अपने पंजे को उस पर जोर से रगड़ने लगा। इसके बाद, वह घर के अंदर चला गया। आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने वीडियो (Video) को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “घर में लोगों के सुरक्षित प्रवेश को निश्चित करने के लिए अपने पैरों को स्क्रब करें।” वीडियो को खबर लिखे जाने तक साढे़ आठ लोग देख चुके थे। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं।