-
Advertisement

परीक्षकों व मुख्य परीक्षकों के पारिश्रमिक भत्ते को लेकर क्या बोले बोर्ड अध्यक्ष-जानिए
धर्मशाला। हिमाचल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) मुख्यालय में अध्यापक सदन का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा। स्थल मूल्यांकन में नियुक्त परीक्षकों व मुख्य परीक्षकों का पारिश्रमिक भत्ता काम समाप्त होते ही स्थल मूल्यांकन केंद्रों में प्रदान करने की प्रक्रिया आरंभ करने पर विचार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- सीएम जयराम के जन्मदिन पर Mini Marathon, बर्फ के बीच दौड़े प्रतिभागी
यह आश्वासन हिमाचल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी (Himachal Board of Education Chairman Dr. Suresh Kumar Soni) ने सीएंडवी अध्यापक संघ की बैठक में दिया। सीएंडवी अध्यापक संघ की बैठक बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में हुई। बोर्ड अध्यक्ष ने सीएडवी अध्यापक संघ की मांगों पर गहनता से विचार-विर्मश किया। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा गुणवत्ता लाने के अध्यापकों को भरसक प्रयास करना चाहिए। अध्यापक वर्ग ही समाज में सुधार ला सकता है। वार्षिक परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए अध्यापक वर्ग का पूर्ण समर्थन मिला है। छठी से 10वीं कक्षाओं तक की कला विषय की कक्षावार पुस्तकें तैयार करवाई जाएंगी, जिसके लिए पुस्तकों में संशोधन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। वहीं व्याकरण की कक्षावार पुस्तकें तैयार करवाई जाएंगी, जिसके लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में उठे यह मुद्दे
बैठक में दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में पूर्व की भांति कला विषय के पेपर बी की परीक्षा लेने, बोर्ड द्वारा गठित उड़दस्तों में सीएंडवी अध्यापकों की नियुक्ति करने का मामला उठा। बोर्ड परीक्षाओं (Board Examinations) में उच्च विद्यालयों में बोर्ड की परीक्षाओं के अंतर्गत अधीक्षक की नियुक्तियां की जाएं। बोर्ड कार्यालय में पाठ्यक्रम समितियों में संबंधित विषय के वरिष्ठतम अध्यापकों एवं विशेषज्ञों को शामिल किया जाए। 10वीं कक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का पारिश्रमिक तथा मुख्य परीक्षकों, अधीक्षकों, उपाधीक्षकों, सहायक अधीक्षकों व पर्यवेक्षकों को प्रति सत्र की दर में वृद्धि की जाए। बोर्ड मुख्यालय में अध्यापक सदन का निर्माण किया जाए। स्थल मूल्यांकन में नियुक्त परीक्षकों व मुख्य परीक्षकों का पारिश्रमिक भत्ता काम समाप्त होते ही स्थल मूल्यांकन केंद्र में प्रदान किया जाए।