- Advertisement -
कोरोनाकाल में ठगी का भी दौर चल निकला है। कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine)के नाम पर ओटीपी या लिंक भेजकर ऐसी ठगी को अंजाम देने का धंधा चल निकला है। इसलिए आप होशियार रहे, अलर्ट रहे अगर आपके मोबाइल पर इस तरह का कोई ओटीपी या लिंक आए तो, कहीं आपके बैंक खाते से रकम ही ना उड़ जाए। साइबर ठगी करने वाले वैक्सीन के नाम पर नए-नए तरीकों से लोगों से ठगी काम कर रहे हैं। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र (Delhi NCR Region)में आ रही शिकायतों (Complaints)के बाद साइबर सेल के अधिकारियों (Cyber Cell Officials)ने वीडियो जारी कर लोगों से सावधान रहने की अपील की है। इसी में बताया गया है कि साइबर ठगी करने वाले लोगों को रजिस्ट्रेशन और जल्दी टीका लगवाने का लालच देकर ठगने का काम कर रहे हैं।
वीडियो में बताया गया है कि ठग किस तरह पहले आपके अकाउंट में सेंधमारी करके ट्रांजेक्शन (Transaction)करने की कोशिश करते हैं। इस दौरान बैंक खाते से लिंक आपके नंबर पर ओटीपी आता है। इसके बाइ ठगी करने वाले कॉल करते हैं कि आपके पास जो ओटीपी आया है वह कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर है,वास्तव में वह ओटीपी बैंक ट्रांजेक्शन का होता है। इस तरह से कोई भी ठगी का शिकार हो सकता है। पुलिस (Police)का कहना है कि आपके पास कोविड-19 वैक्सीन के नाम पर कोई भी ओटीपी या लिंक (OTP or Link)आए तो आपको उस पर आगे कुछ नहीं करना है। चूंकि,फिलवक्त कोरोना वैक्सीन के नाम पर कोई रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है।
- Advertisement -