- Advertisement -
नाहन। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने शहर में डीएफएससी मिलाप शांडिल्य की अगुवाई में 30 होटल व ढाबों का औचक निरीक्षण किया। विभाग की इस कार्रवाई से गैर कानूनी ढंग से व्यवसायिक की जगह घरेलू सिलेंडरों का इस्तेमाल करने वाले ढाबा संचालकों, मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। औचक निरीक्षण के दौरान विभाग ने शहर के दिल्ली गेट, गुन्नूघाट, बस स्टेंड व कच्चा टैंक के आसपास की 7 दुकानों का निरीक्षण कर 8 घरेलू सिलेंडर कब्जे में लेकर कार्रवाई अमल में लाई।
इस दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों में दुकानदारों से प्रतिबंधित प्लास्टिक लिफाफे भी बरामद किए। विभाग ने ऐसे दुकानदारों के चालान काट नियमानुसार 6500 रुपये का जुर्माना भी वसूला। यही नहीं विभाग ने कई दुकानदारों से डिस्पोजेबल गिलास भी जब्त किए। पिछले लंबे समय से विभाग को मिल रही शिकायतों के बाद विभाग ने दबिश दी।
उधर, डीएफएससी मिलाप शांडिल्य ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद विभाग ने कार्रवाई की है। विभाग ने ढाबों व मिठाई की दुकानों से 8 सिलेंडर कब्जे में लिए हैं। साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक का सामान बेचने पर 7 दुकानदारों के चालान काट 6500 रुपये जुर्माना भी वसूला है। उन्होंने बताया कि विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
- Advertisement -