-
Advertisement
D.El.Ed. CET -2020 की स्पोर्टस कोटे की काउंसिलिंग अब 17 को डाइट में होगी
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ( #HPBOSE) के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा सत्र 2020-2022 Diploma in Elementary Education CET-2020 (D.El.Ed. CET 2020) की General Sports, SC Sports, ST Sports, OBC Sports Category की Counselling को प्रशासनिक कारणों से स्थगित किया गया था। यह काउंसलिंग अब 17 सितंबर, 2020 को जिला स्तर की सभी 12 सरकारी DIETS में प्रातः 10:00 बजे से 5:00 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कुल 162 अभ्यर्थी के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अभ्यर्थी केवल 17 सितंबर, 2020 को अपनी सुविधानुसार नजदीकी सरकारी DIETS में जाकर अपनी काउंसिलिंग में भाग ले सकते है, जिसके उपरांत Sports Counselling के बारे में कोई भी विचार नहीं किया जाएगा।
परीक्षार्थियों को यह निर्देश भी दिए जाते है कि वह अपना BIO DATA FORM भर कर अपने समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, केटेगिरी / उप केटेगिरी प्रमाण पत्र तथा (Sports & National and above) से संबंधित समस्त प्रमाण पत्रों के साथ उनकी सत्यापित छायाप्रतियां साथ लागाएं। D.El.Ed. Comman Entrance- Test 2020 के परीक्षा के परिणाम से सम्बधित जानकारी के लिए बोर्ड बेवसाइट www.hpbose.org पर जा कर देख सकते है। जिसके सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी दूरभाष न0 01892-242192 पर सम्पर्क कर सकते हैं।