-
Advertisement
D Gukesh ने कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट जीतकर रचा इतिहास, तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड
Candidates Chess Tournament 2024: नेशनल डेस्क। भारत के 17 वर्षीय डी गुकेश (D Gukesh) ने टोरंटो में चल रहे कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट (Candidates Chess Tournament) को जीतकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ ही गुकेश कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट में वर्ल्ड चैंपियन को चुनौती देने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। गुकेश ने 40 साल पहले महान गैरी कास्पारोव द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ (Record Break) दिया है और कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने हैं। पीएम मोदी ने भी डी गुकेश को बधाई दी है।
India is exceptionally proud of @DGukesh on becoming the youngest-ever player to win the #FIDECandidates!
Gukesh's remarkable achievement at the Candidates in Toronto showcases his extraordinary talent and dedication.
His outstanding performance and journey to the top… pic.twitter.com/pfNhhRj7W2
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2024
वह विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) के बाद कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट जीतने वाले दूसरे भारतीय भी हैं। गुकेश ने 14वें और अंतिम राउंड में अमेरिकी हिकारू नाकामुरा के साथ ड्रॉ खेला और टूर्नामेंट को 14 में से नौ अंकों के साथ समाप्त किया। कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट विश्व चैंपियन को चुनौती देने वाले खिलाड़ियों के लिए आयोजित होता है।
17-year-old Grandmaster D Gukesh is the Champion of FIDE Candidates Chess Tournament 2024!!
Gukesh scored 9/14 points to clinch the first place. A huge moment for Indian Chess! After Vishy Anand, he is only the second Indian player to win the Candidates Tournament.
With this… pic.twitter.com/RiaVAZyj0u
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) April 22, 2024
जीत के बाद क्या बोले गुकेश
जीतने के बाद डी गुकेश ने कहा ‘बहुत खुशी हो रही है, मैं उस रोमांचक खेल को देख रहा था और फिर मैं अपने सहयोगी के साथ टहलने गया, लगता है इससे मुझे मदद मिली।’ वहीं, इस जीत के साथ ही गुकेश मौजूदा विश्व चैंपियन चीन के डिंग लिरेन (Ding Liren) को इस साल के आखिर में होने वाले मुकाबले में चुनौती दे सकेंगे। हालांकि यह मुकाबला कब होगा और कहां खेला जाएगा, इसकी घोषणा नहीं की गई है।
यह भी पढ़े:IPL मैच के दौरान स्टेडियम में गूंजेगा मतदान जागरूकता गीत, सेल्फी प्वाइंट भी बनेंगे
गुकेश को कितना मिला इनाम
गुकेश ने टूर्नामेंट जीतने के साथ 88,500 यूरो (लगभग 78.5 लाख रुपए) का नकद इनाम भी जीता है। उम्मीदवारों की कुल पुरस्कार राशि 5,00,000 यूरो थी। गुकेश महान विश्वनाथन आनंद के बाद यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीतने वाले दूसरे भारतीय बने। पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद की जीत 2014 में हुई थी। गुकेश की इस जीत के बाद विश्वनाथन आनंद ने एक्स पर लिखा- ‘सबसे कम उम्र के चैलेंजर बनने के लिए डी गुकेश को बधाई। आपने जो हासिल किया उस पर गर्व है, मुझे व्यक्तिगत रूप से बहुत गर्व है, इस मोमेंट को एंजॉय करें’ आपको बता दें कि विश्वनाथन आनंद भी चेन्नई से हैं।