- Advertisement -
नाहन। रेणुकाजी के साथ लगते ददाहू कस्बे से एक नाबालिग के अगवा होने का मामला सामने आया है। इस मामले में पिता ने पुलिस थाना रेणुका में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार ददाहू निवासी ने पुलिस को सौंपी शिकायत में कहा कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 22 अप्रैल से घर नहीं लौटी है। इधर-उधर पता करने के साथ सभी रिश्तेदारों से भी बेटी के बारे में पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा है।
पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने हाल ही में दसवीं की परीक्षा दी है। कुछ दिन पहले वह अपने मामा के घर गई थी । बीते दिन उसके मामा ने उसे ददाहू छोड़ा। लेकिन, शाम तक भी जब वह घर नहीं पहुंची। पिता ने शंका जताई कि उसकी बेटी को कोई अज्ञात युवक बहला फुसला कर भगा ले गया है। इस पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने की है।
- Advertisement -