-
Advertisement
Dalai Lama बोले, Corona संकट में हमें मानव-परिवार के सदस्यों के रूप में एकजुट होना होगा
मैक्लोडगंज। तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा (The Dalai Lama)ने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus)के इस दौर में आर्थिक अस्थिरता सरकारों को एक गंभीर चुनौती दे रही है तथा अनेक लोगों का जीवन जीना दुष्कर बना हुआ है। ऐसे समय में हमें एक मानव-परिवार के सदस्यों के रूप में एकजुट करने वाले तथ्यों पर ध्यान केन्द्रित करना होगा। तदनुसार, हमें एक-दूसरे के साथ करुणापूर्वक व्यवहार करना चाहिए। मनुष्य के रूप में हम सब एक समान हैं।
यह भी पढ़ें: Breaking: हलवाई की दुकान पर रहेगी कैसी रोक-टोक, Himachal में Buses पर क्या हुआ निर्णय, पढ़े ये रपट
दलाई लामा ने अपने संदेश में कहा है कि हम सभी भय, आशा और अनिश्चितताओं का समान रूप से अनुभव करते हैं तथा सुख की आकांक्षा से एकजुट बने रहते हैं। हमारे विवेक तथा वस्तुस्थिति को यथार्थ रूप में देखने की मानवीय क्षमता हमें कठिनाइयों को अवसरों में परिवर्तित करने की शक्ति प्रदान करती है। वर्तमान संकट और इसके दुष्परिणाम हमें सचेत कर रहे हैं कि हम सब एक साथ मिलकर समन्वित, वैश्वविक प्रतिक्रिया द्वारा इस अभूतपूर्व विशाल चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि हम सब एकजुट होने का आग्रह पर ध्यान दे पाएंगे।