-
Advertisement
दलाई लामा बोले,हमें दूसरों के कल्याण के लिए ज्यादा चिंता करने की जरूरत है
मैक्लोडगंज। तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने कहा है कि मैं एक इंसान हूं, एक ऐसी दुनिया का नागरिक हूं ,जिसमें हम सभी एक-दूसरे पर निर्भर हैं, एक ऐसी दुनिया जिसमें हमें दूसरों के कल्याण (Welfare of Others) के लिए अधिक चिंता की जरूरत है। दलाई लामा ने एक ट्वीट में कहा है कि मैं जहां भी जाता हूं, मुझे लोगों से मिलना अच्छा लगता है ताकि मैं इन विचारों (Ideas) को उनके साथ साझा कर सकूं।
I'm a human being, a citizen of a world in which we are all dependent on each other, a world in which we need a greater sense of concern for the welfare of others. Wherever I go I like to meet members of the public so I can share these ideas with them.
— Dalai Lama (@DalaiLama) June 15, 2021
इससे पहले दलाई लामा (Tibetan Spiritual Guru The Dalai Lama ) ने कहा था कि हमारे पास एक बेहतर, खुशहाल दुनिया (Happier World) बनाने का समय है, लेकिन हम हाथ पर हाथ धरे बैठकर किसी चमत्कार (Miracle) की उम्मीद नहीं कर सकते। हम में से प्रत्येक के पास ऐसे कार्य हैं जो हमें अपने जीवन को सार्थक रूप से जीने के द्वारा करना चाहिए-जब भी हम दूसरों की मदद कर सकते हैं , करनी चाहिए और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहना चाहिए। दलाई लामा कोरोना काल में मैक्लोड़गंज (McLeodganj) स्थित अपने पैलेस में रहकर बीच-बीच में इस तरह के ट्वीट कर आमजन का मनोबल बढ़ाने का काम करते रहते हैं।
ये भी पढ़ेः Dalai Lama-क्रोध, भय और संदेह हमारे Immune System को खा जाते हैं
ये पहली मर्तबा है कि दलाई लामा एक वर्ष से भी ज्यादा समय से अपने पैलेस में ही हैं। वह किसी से नहीं मिलते। उनके निजी चिकित्सक उन्हें पैलेस में ही रहने की सलाह दे रहे हैं। कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के शुरूआती दौर में ही बीते वर्ष फरवरी माह से ही दलाई लामा की सभी अपॉइंटमेंट कैंसिल कर दी गई थी। उस वक्त से लेकर वह बीच में एक बार (Corona Vaccination) कोरोना वैक्सीनेशन के लिए धर्मशाला (Dharamshala) आए थे। इसके अलावा वह कभी बाहर नहीं निकले।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें