- Advertisement -
नई दिल्ली। क्रिकेट विश्व कप (World Cup) 2019 में 5 जून को टीम इंडिया (Team India) से भिड़ने से पहले साउथ अफ्रीका (South Africa) को बड़ा झटका लगा है। एक तरफ जहां साउथ अफ्रीका अपने दोनों शुरुआती मैच हार चुकी है, ऐसे में यह खबर टीम के लिए किसी सिर दर्द से कम नहीं है। दरअसल टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) इस वर्ल्ड कप से ही बाहर हो गए हैं। स्टेन की जगह पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरेन हैंड्रिक्स को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा हाशिम अमला और लुंगी एनगिडी की फिटनेस पर भी संशय बरकरार है।
गौरतलब है की साउथ अफ्रीका को पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड जबकि दूसरे में बांग्लादेश के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि कंधे में चोट के चलते स्टेन इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के पिछले दोनों मुकाबलों में खेल नहीं पाए थे। दक्षिण अफ्रीका के पांचवें सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले स्टेन, आईपीएल से ही इस समस्या से जूझ रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाड़ी रहे तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए थे। तब से वे क्रिकेट नहीं खेले हैं। स्टेन को बेंगलोर ने चोटिल नाथन कोल्टर नाइल की जगह टीम में शामिल किया था। स्टेन बेंगलोर के लिए सिर्फ दो मैच ही खेल पाए जिसमें उन्होंने चार विकेट लिए।
- Advertisement -