-
Advertisement
Dalhousie | Murder | Hungama |
/
HP-1
/
Jan 01 20252 weeks ago
डलहौजी । नव वर्ष की पूर्व संध्या पर डलहौजी के साथ लगते बनीखेत स्थित नेचर वैली होटल में बवाल मच गया। आरोप है कि होटल में झगड़ा होने के वहां कार्यरत जीएम राजेंद्र की धक्का देकर कथित रूप से हत्या की गई जब कि फ्रंट आफिस पर तैनात सचिन की हालत गंभीर है। मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई ना किए जाने पर गुस्साए लोगों ने बनीखेत चौक पर चक्का जाम किया और जोरदार नारेबाजी की।
Tags