-
Advertisement
दलीप सिंह कैथ बने हिमाचल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
शिमला। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (Himachal Pradesh High Court Bar Association) के शुक्रवार को सम्पन्न वार्षिक चुनाव में अधिवक्ता दलीप सिंह कैथ (Dalip Singh Kaith) को अध्यक्ष और अधिवक्ता आशीष आनंद को महासचिव चुना गया है। अधिवक्ता अजीत सिंह सकलानी पहले ही उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध (Unopposed) चुन लिए गए थे। अध्यक्ष पद के लिए 6 दावेदार थे। तीन अधिवक्ताओं ने अपनी दावेदारी पेश की थी। इनमें वरिष्ठ अधिवक्ता सुनीता शर्मा, अधिवक्ता रूमा कौशिक और अधिवक्ता दलीप सिंह कैथ ने नामांकन भरे थे। विजयी उम्मीदवार दलीप सिंह कैथ को 445 मत प्राप्त हुए, जबकि दूसरे स्थान पर रहीं अधिवक्ता रूमा कौशिक को 353 और तीसरे स्थान पर रहीं अधिवक्ता सुनीता शर्मा को 325 मत प्राप्त हुए। महासचिव पद के लिए अधिवक्ता आशीष कुमार आनंद को 656 मत प्राप्त हुए। इन चुनावों में 1399 अधिवक्ताओं में से 1129 अधिवक्ताओं ने वोट डाले।