- Advertisement -
सोलन/मंडी। प्रदेश में कई स्थानों पर बिजली गिरने की सूचना मिली है, जिससे लोगों को काफी नुकसान भी हुआ है। घरों के साथ एक मंदिर और पेड़ों पर आसमानी बिजली (lightning) ने अपना कहर बरपाया है। जिला सोलन की पर्यटक नगरी चायल में गुरुवार देर शाम प्रसिद्ध काली टिब्बा मंदिर पर बिजली गिरी है, जिससे मंदिर को खासा नुकसान हुआ है। हालांकि मंदिर (Temple) के अंदर मूर्तियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन मंदिर का गुंबद गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही वायरिंग सहित मंदिर के अन्य हिस्सों को भी नुकसान पहुंचा है। इसी तरह से चायल के अन्य क्षेत्रों में भी बिजली गिरने से खासा नुकसान हुआ है, जिसमें एक निजी होटल के दो कमरों की वायरिंग, आर्मी स्कूल के साथ देवदार के दो पेड़ों को क्षति पहुंची है।
स्थानीय प्रशासन की टीम ने मौके का दौरा कर नुकसान के आंकलन की रिपोर्ट तैयार करनी शुरू कर दी है। एसडीएम कंडाघाट डॉ. संजीव धीमान के अनुसार नुकसान का आंकलन करने के लिए संबंधित क्षेत्र के पटवारी को कहा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद नुकसान का सही पता चलेगा। इसी तरह से जिला मंडी के जोगिंद्रनगर की सैंथल पंचायत के कोहरा गांव में गुरुवार देर रात बिजली गिरने से प्रेम सिंह और ओम प्रकाश के मकानों को नुकसान पहुंचा है। बीड़ रोड के नजदीक भी बिजली गिरने से हाई वोल्टेज बिजली के तार टूटकर सड़क पर गिर गई। गनीमत रही कि उस समय सड़क पर कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। अन्यथा एक बड़ा हादसा हो जाता। इसी तरह से लडभड़ोल क्षेत्र में भी बिजली गिरने से एक घर को नुकसान पहुंचा है।
- Advertisement -